आँख के सामने कुप्प अँधेरे को अनुभव करके संतोष ने कहा, - 'अब होश आया कि मैं अपना चश्मा तो घर ही भूल गया।'
जीवन-संगिनी सरिता उसके पीछे बैठी स्कूटर का बैक-व्हील कस के पकड़ ली और जोर से चिल्लाई, - 'हाऊ नॉनसेन्स! - - अब तो स्कूटर रोको। मेरी जान लोगे क्या?'
संतोष ने गाड़ी रोक कर पीछे से आते ऑटो को हाथ दिया और सरिता को उसपर बैठाते हुए खुद स्कूटर से आ जाने की बात कह कर उसे मॉल पहुचने के लिए भेजा।
सड़क के सन्नाटे में जैसे वह खो गया। प्रेम का ऐसा रूप उसने सोचा भी न था।
'अपने जान की इतनी चिंता ? स्कूटर पर मैं भी तो था?'
इसी सोच की सवारी से संतोष घर की ओर मुड़ गया।
----------------
No comments:
Post a Comment